फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 13.2% बढ़कर 541 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 541 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 478 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 3,948.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 3,843.87 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 18.8 प्रतिशत बढ़कर 1,889.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,590.30 करोड़ रुपए था। 

पूर्व वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय बढ़कर 15,749.85 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 2020-21 में 15,716.61 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) यानी फंसा कर्ज 31 मार्च, 2022 को घटकर सकल अग्रिम का 2.80 प्रतिशत पर पहुंच गया। जबकि एक साल पहले यह 3.41 प्रतिशत था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News