Market Crash: बाजार में मंदी की आशंका, टेक शेयरों को बड़ा झटका, ₹91 लाख करोड़ डूबे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार, 10 मार्च को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसमें टेक्नोलॉजी शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। Nasdaq 100 इंडेक्स 3.8% गिरा, जो 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। इस भारी बिकवाली के चलते नैस्डेक इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू लगभग 1.1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 91 लाख करोड़ रुपए) घट गई।
टेक शेयरों की गिरावट का असर ब्लूमबर्ग मैग्नीफिसेंट 7 इंडेक्स पर भी पड़ा, जो सोमवार को 5.4% गिर गया। यह इंडेक्स दिसंबर 2024 में अपने रिकॉर्ड हाई से अब तक 20% नीचे आ चुका है। मैग्नीफिसेंट 7 में शामिल प्रमुख टेक कंपनियां- गूगल (Alphabet), एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा (Facebook), एमेजॉन, एप्पल और टेस्ला हैं।
यह भी पढ़ें: 11 मार्च को महंगा हुआ सोना-चांदी, MCX पर 85,600 के पार पहुंचा Gold का भाव
टेस्ला को बड़ा झटका
सबसे बड़ा झटका टेस्ला को लगा, जिसके शेयरों में 15% की भारी गिरावट आई और इस साल अब तक इसका कुल नुकसान 45% तक पहुंच चुका है। Nvidia के शेयर भी 5.1% टूट गए, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य सिर्फ दो महीनों में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा घट गया।
बाजार में गिरावट के पीछे की वजहें
- आर्थिक मंदी की आशंका: अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर बढ़ने की चिंताओं ने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी है।
- ट्रंप के बयानों से अनिश्चितता: ट्रंप प्रशासन के पूर्व अधिकारियों और खुद डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों ने अस्थिरता बढ़ाई। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आते ही वह टैरिफ बढ़ाएंगे, लेकिन अब उनके रुख में बदलाव दिख रहा है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है।
- बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी: अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में उछाल से टेक शेयरों पर दबाव बढ़ा।
- AI सेक्टर में मुनाफावसूली: Nvidia और अन्य AI-केंद्रित कंपनियों में हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: 20% गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा Indusind Bank का शेयर, गिरावट की ये है वजह
टेक दिग्गजों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट
हाल के वर्षों में Nvidia, Microsoft और Apple जैसी दिग्गज टेक कंपनियों की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पार कर गई थी। Amazon और Alphabet भी इस सूची में पीछे नहीं थे और Tesla भी कभी $1 ट्रिलियन के मार्केट कैप तक पहुंच चुकी थी।
हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से निवेशकों का रुझान बदल रहा है। अब वे इन हाई-वैल्यू टेक शेयरों को बेचकर डिफेंसिव सेक्टर्स की ओर शिफ्ट हो रहे हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान किन कंपनियों को हुआ?
इस बिकवाली का सबसे ज्यादा असर उन टेक कंपनियों पर पड़ा जो अभी मुनाफे में नहीं हैं। ऐसे शेयरों का इंडेक्स सोमवार को 6.6% गिरा और इस साल अब तक 23% नीचे आ चुका है। रिटर्न के लिहाज से यह 2022 के बाद की उनकी सबसे खराब तिमाही साबित हो सकती है।