Facebook ने Q1 में कमाए 51 हजार करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 05:23 PM (IST)

सैन फ्रांसि‍सकोः ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म फेसबुक ने साल 2017 की मजबूत शुरुआत की है। कंपनी का प्रॉफि‍ट 2017 के पहले क्‍वार्टर में 3 अरब डॉलर (करीब 19,200 करोड़ रुपए) हो गया है। फेसबुक के प्रॉफि‍ट में सालाना आधार पर 76 फीसदी का इजाफा दर्ज कि‍या गया है। वहीं, फेसबुक का रेवेन्‍यू पहले क्‍वार्टर के दौरान 8.03 अरब डॉलर (करीब 51 हजार करोड़ रुपए) रहा जोकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ की तुलना में 49 फीसदी ज्‍यादा है।

पहले क्‍वार्टर में पेमेंट और अन्‍य फीस से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1120 करोड़ रुपए) रहा।फेसबुक के सी.ई.ओ. मार्क जुकरबर्ग ने जारी बयान में कहा कि हमने 2017 की शुरुआत अच्‍छी की है। हम मजबूत ग्‍लोबल कम्‍युनि‍टी को सपोर्ट करने के लि‍ए टूल्‍य को बि‍ल्‍ड करते रहेंगे। पहले क्‍वार्टर में फेसबुक का मंथली एक्‍टि‍व यूजर्स 194 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 186 करोड़ था। 31 मार्च 2017 को समाप्‍त क्‍वार्टर में फेसबुक के डेली एक्‍टि‍व यूजर्स की संख्‍या 128 करोड़ रही जोकि‍ सालाना आधार पर 18 फीसदी ज्‍यादा हैं। फेसबुक के यूजर बेस की ग्रोथ रेट 4.3 फीसदी रही जबकि‍ पि‍छले साल इसी क्‍वार्टर में यह ग्रोथ रेट 3.91 फीसदी थी।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News