GST Rate: नहीं महंगी होंगी रोजमर्रा की चीजें, GST बढ़ाने पर सरकार का बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कपड़े, घड़ियां, सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक्स सहित 148 वस्तुओं पर जीएसटी दर बढ़ाने की अटकलों को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही तीखी आलोचना के बीच केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBIC) ने इन खबरों को खारिज करते हुए इसे अफवाह करार दिया। CBIC ने साफ किया है कि फिलहाल रोजमर्रा की चीजों पर GST नहीं बढ़ने वाला है, काउंसिल की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

PunjabKesari

वित्त मंत्री का बयान: अटकलों से बचें, जीएसटी दरों पर कोई फैसला नहीं हुआ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने CBIC को समय पर स्पष्टीकरण जारी करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जीएसटी दरों पर मंत्रियों का समूह विचार कर रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद, काउंसिल इस पर फैसला लेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अटकलों से बचने की अपील की।

PunjabKesari

रेट तर्कसंगत बनाने के लिए गठित हुआ है मंत्रियों का समूह

जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया है। इस समूह में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, समूह ने सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों पर जीएसटी दर 28% से बढ़ाकर 35% करने की सिफारिश की है, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर

जीएसटी दरों में बदलाव की अटकलों ने सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना को जन्म दिया। हालांकि, CBIC और वित्त मंत्रालय ने इसे प्रीमैच्योर और तथ्यहीन करार दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News