हिंडनबर्ग भी नहीं हिला पाया भरोसा, अडानी की इस कंपनी में अबू धाबी की IHC ने बढ़ाया निवेश

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 07:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पहले हिंडनबर्ग और फिर OCCRP ने अडानी की कंपनियों को लेकर निगेटिव रिपोर्ट जारी की। अडानी समूह पर कई गंभीर आरोप लगाए। अडानी की कंपनियों के शेयरों पर ओवरप्राइसिंग से लेकर खाते में गड़बड़ी के आरोप लगे। इन आरोपों ने भले ही अडानी के शेयरों को नुकसान हुआ लेकिन ये आरोप अडानी के निवेशकों का भरोसा नहीं हिला पाया। मुश्किल दौर में भी अडानी की कंपनियों में जीक्यूजी जैसी कंपनियों ने निवेश किया, तो अब वहीं अबूधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है। आईएचसी ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 फीसदी से अधिक कर ली है।

IHC ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपना निवेश बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी सब्सिडयरी कंपनी ग्रीन एंटरप्राइजेज इंनेस्टेमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के माध्यम से अडानी की फ्लैगशिप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। कंपनी के पास पहले से ही अडानी एंटरप्राइजेज की 3.53 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसे बढ़ाकर 5 फीसदी से अधिक कर लिया है। खासबात ये भी है कि कंपनी ने हाल ही में अडानी की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। आईएचसी ने अप्रैल 2022 में अडानी ग्रीन एनर्जी और पावर कंपनी में 50-50 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News