चीनी उत्पादन में 2017-18 में इतनी वृद्धि का अनुमान!

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: मानसून के बेहतर रहने से देश में चीनी उत्पादन विपणन वर्ष 2017-18 में 16 से 20 प्रतिशत बढ़कर 2.35 से 2.45 करोड़ टन रह सकता है। क्रैडिट रेटिंग एजैंसी इक्रा ने ताजा अध्ययन में यह कहा है। विपणन वर्ष अक्तूबर से शुरू होता है। चीनी उत्पादन में वृद्धि मुख्य रूप से महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में होगी। चीनी उत्पादन के मामले में ये दोनों राज्य अग्रणी हैं।

इक्रा के अध्ययन के अनुसार मानसून से कर्नाटक के उत्तरी क्षेत्र को होने की संभावना है। हालांकि उत्पादन में वृद्धि के बावजूद उत्पादन खपत के अनुरूप रहने की संभावना है। इससे कीमतों में स्थिरता होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News