वर्ष 2017 में चालू खाते का घाटा बढऩे का अनुमान : नोमुरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में घरेलू मांग में तेजी आने की उम्मीद को देखते हुए वर्ष के दौरान चालू खाते का घाटा बढ़कर 1.3 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है जो 2016 में 0.6 प्रतिशत था। नोमुरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

जापान की इस प्रमुख वित्तीय सेवा कम्पनी के मुताबिक जुलाई से जी.एस.टी. लागू होने पर कामकाज में जो अव्यवस्था आई थी उसके सामान्य हो जाने के बाद आयात मांग अपने पुराने स्तर पर पहुंच जाएगी। नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि भारत का चालू खाते का घाटा (कैड) 2017 में बढ़कर 1.3 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा जो 2016 में 0.6 प्रतिशत पर था। वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में मांग में तेजी से सुधार आने से आयात वृद्धि के जोर पकडऩे का अनुमान है। हालांकि, इस दौरान विभिन्न देशों में संरक्षणवादी नीतियों की वजह से सेवा निर्यात कमजोर रह सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News