Essar स्टील के लिए नए सिरे से बोली लगाएगी आर्सेलर मित्तल

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के लिए नए सिरे से बोली लगाने की योजना बनाई है। एस्सार स्टील के लिए आर्सेलर मित्तल की बोली को बैंकों ने पहले खारिज कर दिया था। कर्ज के बोझ से दबी एस्सार स्टील दिवाला एवं शोधन अक्षमताप्रक्रिया से गुजर रही है।

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने इसी सप्ताह आर्सेलर मित्तल और न्यूमेटल (रूसी बैंक वीटीबी बैंक और रेवांत रुइया गठित एसपीवी) की बोलियों को खारिज कर दिया था। इन कंपनियों को दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता के तहत पात्र नहीं पाया गया था। आर्सेलरमित्तल ने बयान में कहा, ‘‘हमें निपटान पेशेवरों से अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारी मंशा पुन: बोली में भाग लेने की है।’’

एक सूत्र ने बताया कि कंपनी की बोली को खारिज करने का फैसला मुंबई में एस्सार स्टील की ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक में लिया गया था। सीओसी ने हालांकि, एस्सार स्टील के लिए दूसरे दौर की बोली के पक्ष में मत दिया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News