एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री जून में 73% बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 03:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (ईएएम) ने इस वर्ष जून में कुल 9,983 ट्रैक्टर बेचे। यह पिछले वर्ष जून में 5,776 इकाई की उसकी बिक्री से 72.8 प्रतिशत अधिक है। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसने 9,758 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो कि पिछले वर्ष की इसकी अवधि की बिक्री 5,669 इकाई से 72.1 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का निर्यात दोगुना होकर पिछले वर्ष जून में 107 ट्रैक्टर से बढ़कर इस वर्ष जून में 225 इकाई रहा। 

अशोका लेलैंड की बिक्री 
हिंदुजा समूह की कंपनी अशोका लेलैंड की कुल बिक्री जून में 28 प्रतिशत बढ़कर 15,791 वाहन हो गई। पिछले वर्ष जून में उसने 12,333 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसकी मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 11,257 वाहन रही, जो कि पिछले वर्ष जून में 9,205 वाहन थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 4,534 इकाई हो गई, जो कि एक वर्ष पहले 3,128 वाहन थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News