देश में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 1.3% बढ़कर 3,35,629 इकाई: सियाम
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 11:47 AM (IST)
नई दिल्लीः भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,35,629 इकाई हो गई। उद्योग संगठन सियाम ने यह जानकारी दी। अप्रैल 2023 में यह 3,31,278 इकाई थी।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 17,51,393 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 13,38,588 इकाई थी। आंकड़ों के अनुसार, तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 14.5 प्रतिशत बढ़कर 49,116 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 42,885 इकाई थी।