EPFO new Feature: EPFO यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉन्च हुआ ये शानदार फीचर
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर पोर्टल पर नई सुविधा 'पासबुक लाइट' शुरू की है। इस फीचर की मदद से सब्सक्राइबर अब अपनी ईपीएफ पासबुक का सरल वर्जन सीधे पोर्टल पर देख सकेंगे। इसके लिए अलग से पासबुक वेबसाइट में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा से सदस्य अपने कॉन्ट्रिब्यूशन, निकासी और बैलेंस की जानकारी एक ही जगह पर पा सकेंगे। इसकी जानकारी श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने दी।
पीएफ ट्रांसफर और सेटलमेंट हुआ आसान
अब तक ईपीएफ मेंबर नौकरी बदलने पर ऑनलाइन फॉर्म-13 के जरिए नया अकाउंट ट्रांसफर कराते थे। इसके बाद पुराने पीएफ ऑफिस से नया ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनता था लेकिन अब सदस्य इसे सीधे पीडीएफ फॉर्मेट में मेंबर पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
पीएफ ट्रांसफर, सेटलमेंट, एडवांस और रिफंड जैसी प्रक्रियाओं में पहले उच्च स्तर की अनुमति जरूरी होती थी। नई व्यवस्था से इन कामों में तेजी आएगी और मेंबर को त्वरित सुविधा मिलेगी।
क्या है पासबुक लाइट
- मेंबर पोर्टल पर सीधे पासबुक की झलक उपलब्ध
- अलग पासबुक पोर्टल पर लॉगिन की जरूरत खत्म
- योगदान, निकासी और बैलेंस की जानकारी एक ही जगह
- ट्रांसफर एप्लिकेशन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा
- मौजूदा API को जोड़कर सिस्टम को और पारदर्शी व सरल बनाया गया है