कर्मचारियों को मिला Diwali Gift! सैलरी में होगा ₹31,000 का इजाफा

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 05:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) और यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज (UUHE) के बीच वेज सेटलमेंट हो गया है। यह समझौता कर्मचारियों की सैलरी को लेकर है और तीन साल तक लागू रहेगा। इसकी अवधि 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2027 तक होगी।

कंपनी ने कहा कि यह समझौता इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है। इसके तहत कर्मचारियों की सैलरी में कुल ₹31,000 प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा:

  • पहले साल: 55% बढ़ोतरी
  • दूसरे साल: 25% बढ़ोतरी
  • तीसरे साल: 20% बढ़ोतरी

इसके अलावा, कंपनी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं और वेलनेस प्रोग्राम भी उपलब्ध कराएगी। HMIL के अधिकारी यंगम्युंग पार्क ने कहा, “हुंडई में हमारे लोग हमारी सफलता की नींव हैं। यह समझौता आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित है और बेहतर कार्यस्थल माहौल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

यूनियन की भूमिका

UUHE यूनियन, जो 2011 में बनी थी, HMIL के कर्मचारियों की आधिकारिक यूनियन है। 31 अगस्त 2025 तक इसके 1,981 सदस्य हैं, जो कंपनी के करीब 90% तकनीशियन और वर्कमैन कैडर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

शेयर बाजार पर असर

समझौते की घोषणा के दिन कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.23% चढ़कर ₹2,684 पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹2,711 है।

पिछला रिकॉर्ड

हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले साल देश का सबसे बड़ा IPO लाया था। ₹27,870 करोड़ के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1,865-1,960 प्रति शेयर था और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था। इसके तहत दक्षिण कोरिया की पैरेंट कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी बेची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News