जवाबदेही व कार्य निष्पादन पर और जोर दें कर्मचारी: टाटा मोटर्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ गुएंतेर बुशचेक ने कर्मचारियों से जवाबदेही व कार्य निष्पादन पर और अधिक ध्यान देने को कहा है। कंपनी अपनी उस कायापलट पहल के सकारात्मक पहलुओं पर आगे बढ़ना चाहती है जो कि मार्च तक पूरी होगी।

बुशचेक ने कर्मचारियों को नए साल के संदेश में कहा है कि 2017 में अनेक कदम उठाए गए हैं जिनके परिणाम बाजार हिस्सेदारी व कारोबार में सुधार के रूप में सामने आए हैं लेकिन इन प्रयासों को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि दूसरी व तीसरी तिमाही में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन उसके प्रयासों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा है कि आपूर्ति शृंखला में बाधाओं को दूर किए जाने से टाटा मोटर्स ने भविष्योन्मुखी रणनीतिक आपूर्तिकर्ता आधार बनाना शुरू किया है। बुशचेक के अनुसार,‘ संगठनात्मक दक्षता के सभी तत्वों के पटरी पर आने के साथ ही हमें जवाबदेही तथा कार्य निष्पादन के स्तर को मजबूत बनाना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News