इमामी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 12% बढ़कर 261 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्लीः दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.88 प्रतिशत बढ़कर 260.65 करोड़ रुपए रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 232.97 करोड़ रुपए रहा था। इमामी लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.38 प्रतिशत बढ़कर 996.32 करोड़ रुपए हो गई जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 982.72 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) समीक्षाधीन तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 315 करोड़ रुपए रही। इस दौरान मार्जिन 1.70 प्रतिशत बढ़कर 31.6 प्रतिशत हो गया है। इमामी लिमिटेड का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 681.45 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 2.36 प्रतिशत बढ़कर 1,013.03 करोड़ रुपए हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News