बेजोस से गेट्स तक सब हुए मालामाल, Elon Musk को हुआ नुकसान, Trump के शपथ के बाद सामने आए आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल आया, जिससे जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे अरबपतियों की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई। हालांकि, एक हैरान करने वाली बात यह रही कि ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क की दौलत में गिरावट आई। इसका कारण टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट बताई जा रही है, जिसके चलते मस्क की संपत्ति में 1.74 अरब डॉलर की कमी आई।  

एलन मस्क की दौलत में गिरावट

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की दौलत में करीब पौने दो अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क की कुल दौलत में 1.74 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद उनकी कुल दौलत 447 अरब डॉलर हो गई है। वैसे मौजूदा साल में उनकी नेटवर्थ में 14.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। वास्तव में मंगलवार को टेस्ला के शेयर में 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से उनकी दौलत में कमी आई है।

बेजोस से गेट्स तक सब हुए मालामाल

वहीं दूसरी ओर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी जेफ बेजोस से लेकर दुनिया के 8वें सबसे अमीर बिजनेसमैन बिल गेट्स की दौलत में इजाफा देखने को मिला है। जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 4.61 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 1.32 अरब डॉलर, लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 10.4 अरब डॉलर, बर्नार्ड अरनॉल्ट में 5.82 अरब डॉलर, लैरी पेज में 1.83 अरब डॉलर, सर्जी ब्रिन की दौलत में 1.72 अरब डॉलर और बिल गेट्स की नेटवर्थ में 1.46 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News