अगले 6 महीने में अर्थव्यवस्था में होगा सुधार

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2016 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः कंपनियों की बिक्री की रफ्तार बढऩे और क्षमता के इस्तेमाल में बढ़ौतरी होने की बदौलत अगली दो तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है। वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एवं बिजकॉन की संयुक्त सर्वे में शामिल कंपनियों और लोगों में से अधिकांश 63 प्रतिशत का कहना है कि अगले 6 महीने में अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार होने की उम्मीद है लेकिन मौजूदा क्षमता के कम इस्तेमाल के साथ मुनाफा प्रभावित होने के कारण निजी क्षेत्र का निवेश कमजोर रहने की आशंका है। 

रिपोर्ट में 58.3 प्रतिशत ने कहा कि वह अपनी कंपनी की निवेश योजना में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं। वहीं, 62.5 प्रतिशत का मानना है कि जनवरी-मार्च 2016 के दौरान निवेश के स्तर में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News