तिमाही परिणाम और वैश्विक रुख पर होगी निवेशकों की नजर

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 01:40 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह गिरावट में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार पर आगामी सप्ताह कंपनियों के तिमाही परिणामों, कर्नाटक चुनाव की उथलपुथल, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों, कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव के अलावा वैश्विक परिदृश्य का असर देखने को मिलेगा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 54.32 अंक लुढ़ककर 34,915.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 0.69 फीसदी यानी 74.05 अंक की गिरावट के साथ 10,618.25 अंक पर बंद हुआ। 

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 2.11 फीसदी यानी 356.17 अंक कमजोर पड़कर 16,561.01 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 फीसदी यानी 248.51 अंक टूटकर 17,991.45 अंक पर रहा। आगामी सप्ताह के दौरान शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर रहेगा। इसके अलावा सप्ताह के दौरान कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैँ, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी। सात मई को आईसीआईसीआई बैंक, नौ मई को आइशर मोटर्स और ओबीसी बैँक, 10 मई को एशियन पेंट्स, टाइटन, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक, 11 मई को केनरा बैंक, देना बैंक, यूको बैँक और इलाहाबाद बैंक के परिणाम जारी होने हैं।

कर्नाटक चुनाव 12 मई को होना है और विश्लेषकों की राय में इस राज्य के चुनाव से अगले साल होने वाले आम चुनाव की झांकी है। चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित होंगे। उधर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ईरान पर अमेरिका द्वारा नए प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की खबर से शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें दो प्रतिशत बढ़कर 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अमेरिका के राष्ट्रपति 12 मई को इस संबंध में निर्णय लेंगे। ईरान पर प्रतिबंध से कच्चे तेल के बाजार में काफी उथल-पुथल आ सकती है, जिसका असर शेयर बाजार पर भी दिखेगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News