Share Market में गिरावट के कारण अंबानी और अडानी के डूबे हजारों करोड़ रुपए, जानें कितना हुआ नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 01:25 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोमवार को शेयर मार्केट में आई गिरावट के कारण दुनिया के बड़े अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में से 6 अरबपतियों की दौलत में 6 अरब डॉलर या उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। सिर्फ अंबानी और अडानी की ही बात करें तो दोनों की दौलत में 86 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
एशियाई अरबपतियों में सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ से देखने को मिला है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसान जेफ बेजोस की दौलत में देखा गया। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत समेत दुनिया के बड़े अरबपतियों की दौलत में कितनी गिरावट देखने को मिली है।
अडानी अंबानी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
गौतम अडानी की दौलत की करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के अनुसार 6.31 अरब डॉलर यानी करीब 53 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद गौतम अडानी की कुल दौलत 104 अरब डॉलर रह गई है। खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 19.3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में 33 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद मुकेश अंबानी की कुल दौलत 109 अरब डॉलर रह गई है। वैसे मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ मौजूदा साल में 12.5 अरब डॉलर बढ़ी है।
दुनिया के अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट
अगर बात दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ की बात करें तो एलन मस्क (Elon Musk) को 6.29 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 6.66 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 1.17 बिलियन डॉलर, मार्क जुकरबर्ग 4.36 अरब डॉलर, बिल गेट्स 3.57 अरब डॉलर, लैरी पेज 6.29 अरब डॉलर, लैरी एलिसन 5.43 अरब डॉलर स्टीव बॉल्मर 4.33 अरब डॉलर, सर्जी ब्रिन 5.89 अरब डॉलर, वॉरेन बफे 4.50 बिलियन डॉलर, माइकल डेल 2.39 अरब डॉलर, जेंसन हुआंग की नेटवर्थ से 5.94 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।
इस महिला ने मारी बाजी
खास बात तो ये है दुनिया सबसे ज्यादा दौलत किसी एक महिला की बढ़ी है और ये महिला दुनिया की सबसे अमीर बिजनेस वुमेन हैं। जी हां, उस अरबपति महिला का नाम है फ्रेंनकॉयज बेटनकॉर्ट मेयर्स है। जिनकी दौलत में एक बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 86.9 अरब डॉलर हो गई है। वैसे मौजूदा साल में उनकी नेटवर्थ 12.8 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वैसे सोमवार को गिरावट की वजह से ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 36 अरबपतियों की दौलत में इजाफा देखने को मिला है जबकि 37 अरबपतियों की दौलत में जीरो यानी ना तो बढ़ोतरी हुई है और ना ही गिरावट देखने को मिली है। इसका मतलब है कि दुनिया के 500 अरबपतियों में से 427 अरबपतियों की दौलत में गिरावट देखने को मिली है।