ड्रूम टेक्नोलॉजी लाएगी आईपीओ, सेबी को दिया आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स कंपनी ड्रूम टेक्नोलॉजी लिमिटेड पूंजी जुटाने के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है और इसके उसने पूंजी बाजार नियामक सेबी को आवेदन दिया है। कंपनी ने सेबी को दिए आवेदन में बताया है कि प्रत्येक शेयर एक रुपए अंकित मूल्य का होगा और बिक्री के लिए 1000 करोड़ रुपए के शेयर की पेशकश की जाएगी। यदि निवेशकों से बेहतर प्रतिसाद मिला तो इसे बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपए कर दिया जाएगा। 

इक्विटी शेयर को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध किया जाएगा। उसने बताया कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल माकेर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के प्रबंधक होंगे। आईपीओ जारी करने के साथ कारों के कारोबार के बाद यह सार्वजनिक होने वाली दूसरी भारतीय ऑटोमोबाइल ऑनलाइन कंपनी बन जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News