साल में करते हैं 12000 km का सफर तो जरुर पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप कार लेने का विचार कर रहे हैं परंतु आपकी कार साल में मात्र 12 हजार किलोमीटर ही चलती है तो आपके लिए कैब में सफ़र करना सही साबित हो सकता है। हाल में किए गए रिचर्स में यह सामने आया है कि आप अगर पर्सनल कार के बारे में सोच रहें है तो यह बात का हमेशा ध्यान रखे की एक साल में अापकी कार का प्रयोग कितना हो सकता हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है की अगर 'भारतीय कारों की सालाना औसतन 12 हजार किलोमीटर ड्राइविंग पर कुल लागत प्रति किलोमीटर 22 रुपए पड़ती है। यह भी बताया गया है कि पर्सनल कार तभी सस्ता पड़ सकती है जब साल में कम-से-कम 15,000 किलोमीटर की यात्रा करनी हो।
PunjabKesari
भारत में ऊबर और ओला कैब कंपनी का कारोबार अच्छे से बढ़ रहा है। ऐसे में बताया गया है कि उसके मुताबिक साल 2020 तक बिकीं कारों का 20 प्रतिशत और 2030 तक बिकीं कारों का 30 प्रतिशत हिस्सा ऐग्रिगेटर सर्विसेज और रेग्युलर कैब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही बताया गया है कि कार खरीदने और बहुत टैक्स देने के अधिक खर्च की वजह से लोग कैब का रुख कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News