DPIIT ने स्टार्टअप के लिए उठाए गए पहलों के आधार पर शुरू की राज्यों की रैंकिंग प्रक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 04:37 PM (IST)

 

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि स्टार्टअप के लिए की गयी पहलों के आधार पर वर्ष 2019 के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग तय करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत एक मई, 2018 से 30 जून, 2019 के बीच स्टार्टअप तंत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से उठाये गए कदमों का मूल्यांकन किया जाएगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, रैंकिंग ढांचा 2019 में सात पहलुओं और 30 गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा। इन पहलुओं में संस्थागत सहयोग, नियमों का सरलीकरण, सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया को सरल बनाना एवं जागरूकता फैलाना जैसी चीजें शामिल हैं। मंत्रालय के तहत काम करने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद यह ढांचा तैयार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News