अमरीकी बाजारों में गिरावट, डाओ 50 अंक नीचे बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 09:09 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजारों ने 7 दिनों की तेजी गंवा दी और कल के कारोबार डाओ 0.25 फीसदी नीचे बंद हुआ। उधर आज एशिया की मिलीजुली शुरुआत हुई है। कल के कारोबार में  अमरीकी बाजार फिसल गए और डाओ 50 अंक नीचे बंद हुआ। आई.टी. शेयरों में तेजी से भी बाजार को कोई सहारा नहीं मिला। वहीं कमोडिटी शेयरों में भी  बिकवाली हावी रही। उधर मार्च में घरों की कीमतों में 5.8 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को रोजगार आंकड़े आएंगे, रोजगार आंकड़ों से दरें बढ़ने के संकेत मिलेंगे। इस बीच कच्चे तेल में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है जबकि सोना एक महीने के उच्चतम स्तर पर पर पहुंचते हुए 1270 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 50.81 अंक यानी 0.24 फीसदी घटकर 21029.47 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2.91 अंक यानि 0.12 फीसदी गिरकर 2412.91 पर और नैस्डेक 7 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 6203.19 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News