दूरसंचार विभाग ने ट्राई से स्पेक्ट्रम नीलामी की अनुशंसाएं जल्द देने की गुहार लगाई

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार नियामक ट्राई से 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी शर्तों के बारे में अनुशंसा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इसे मार्च के पहले सौंपने पर विचार करें। दूरसंचार विभाग ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सचिव को लिखे एक पत्र में कहा है कि 5जी स्पेक्ट्रम की दरों एवं शर्तों के बारे में अनुशंसा जल्द दी जाए। दरअसल सरकार का इस साल 15 अगस्त तक 5जी सेवाओं की शुरुआत करने का इरादा है।

दूरसंचार विभाग 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इससे जुड़ी शर्तें एवं प्रावधान ट्राई की अनुशंसा मिलने के बाद ही अंतिम रूप से तय किए जा सकेंगे। इस नीलामी के दौरान 526-698 मेगाहर्ट्ज और मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए मानदंड तय किए जा रहे हैं। इसके अलावा 700 मेगाहर्ट्ज, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 और 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी बोली लगाई जाएंगी।

इस स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े पक्षों के साथ विचार-विमर्श के लिए ट्राई ने हाल ही में एक चर्चा सत्र आयोजित किया था। इसके बाद वह अपनी अनुशंसाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है। दूरसंचार विभाग ने ट्राई से मार्च 2022 के पहले अपनी अनुशंसाएं सौंपने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इसे जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News