लगातार दूसरे सप्ताह बनी रही सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्तासीन होने तथा फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड में होने वाले चुनावों के कारण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में बढ़ी अनिश्चितता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में रही साप्ताहिक तेजी के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग निकलने से दोनों कीमती धातुओं की चमक लगातार दूसरे सप्ताह बनी रही।   

वैश्विक स्तर पर मची हलचल से गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए प्रति दस ग्राम की साप्ताहिक तेजी के साथ 28,740 रुपए और चांदी 1,050 रुपए की तेजी के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

विश्लेषकों के अनुसार गत सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों स्तर पर सोने तथा चांदी में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त रही। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने और अमरीका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से भी सोने-चांदी की चमक फीकी नहीं पडी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 21.80 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 1,173.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

अमरीकी सोना वायदा भी 20.00 डॉलर चढ़कर 1,172.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में औद्योगिक मांग में आई अप्रत्याशित तेजी से चांदी 1,050 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.57 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 16.45 डॉलर प्रति औंस बोली गई। गत सप्ताह के 6 कारोबारी दिवसों में मात्र शुक्रवार को सोने की कीमतों में 10 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News