Be Aware: फेस्टिव सीजन में खाली न हो जाए आपका Bank Account, न करें ये गलती
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 04:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही साइबर जालसाज सक्रिय हो गए हैं। नवरात्र से लेकर दशहरा, धनतेरस और दिवाली तक ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को लुभावने ऑफर और डिस्काउंट का झांसा देकर ठगी के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
ठग ई-कॉमर्स कंपनियों जैसी नकली वेबसाइट और मोबाइल एप बनाकर ग्राहकों को विशेष छूट, गिफ्ट या "एक के साथ एक फ्री" जैसे आकर्षक ऑफर भेजते हैं। लोग इन ऑफरों पर भरोसा करके लिंक के जरिए भुगतान कर बैठते हैं लेकिन सामान कभी पहुंचता ही नहीं। साइबर ठग केवल ऑर्डर बुकिंग पर ही नहीं, बल्कि ऑर्डर कैंसिल करने और रिफंड देने के नाम पर भी लोगों से दोबारा भुगतान करवा लेते हैं। कई मामलों में जालसाज ओटीपी मांगकर मिनटों में बैंक खाता खाली कर देते हैं।
साइबर ठगी से बचने के उपाय
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- केवल ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप से ही खरीदारी करें।
- किसी को भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी या ओटीपी न दें।
- संदिग्ध कॉल या ईमेल पर ध्यान न दें और बैंक विवरण साझा करने से बचें।
- डेबिट कार्ड पिन समय-समय पर बदलते रहें।
- जरा सी लापरवाही आपके त्योहार की खुशियों को फीका कर सकती है।