सर्दियों में एयरलाइनें अधिक संख्या में उड़ानें उपलब्ध कराएंगी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू एयरलाइनें पिछले साल के मुकाबले इस साल सर्दियों मं 21 प्रतिशत अधिक उड़ानों का परिचालन करेंगी पर उपलब्ध हवाई अड्डों की संख्या पहले से कम होगी। यह बात नागर विमान महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) के एक अधिकारी ने कही।  जाड़ों का मौसम 30 अक्तूबर से शुरू हो कर मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलेगा। उस अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के लिए हाल में स्वीकृत समय सारिणी के अनुसार घरेलू एयरलाइनें प्रति सप्ताह कुल 16,600 उड़ाने परिचालित करेंगी।

यह पिछले साल इसी मौसम में प्रति सप्ताह 13,744 उड़ानों की तुलना में 20.8 प्रतिशत अधिक है। इस बार ये उड़ानें 76 हवाई अड्डों पर उपलब्ध होंगी जबकि पिछले साल सार्दियों के मौसम में एयरलाइनों ने 81 हवाई अड्डों के लिए सेवाएं सुलभ कराई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News