अक्तूबर में घरेलू हवाई यात्रियों ने एक करोड़ के स्तर को किया पार

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या अक्तूबर महीने में पहली बार एक करोड़ के आकंड़े को पार कर गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि के आकंड़े से 20 प्रतिशत अधिक है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) के आकंड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में विमानन कंपनियों ने 1.04 करोड़ यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। पिछले साल अक्तूबर महीने में सभी विमानन कंपनियों के कुल यात्रियों की संख्या 86.7 लाख थी।

डी.जी.सी.ए. के यात्री आंकड़ों के मुताबिक सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख विमान कंपनियों ने त्योहारी मौसम के कारण 80 प्रतिशत से ऊपर सीटों का उपयोग किया। किफायती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली इंडिगो ने सबसे ज्यादा 41.33 लाख यात्रियों के साथ उड़ान भरी जबकि 15.88 यात्रियों के साथ जेट एयरवेज दूसरे स्थान पर रहा। 13.66 लाख यात्रियों के साथ एयर इंडिया तीसरे पायदान पर और 13.64 लाख यात्रियों के साथ अजय सिंह द्वारा प्रर्वितत स्पाइसजेट चौथे स्थान पर रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News