विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के रिकॉर्ड स्तर 366 अरब डॉलर पर

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2016 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.32 करोड़ डॉलर बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 365.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 05 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 25.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.75 अरब डॉलर रहा था। 

 

रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 8.16 करोड़ डॉलर की बढ़ौतरी के साथ 340.36 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि स्वर्ण भंडार 21.58 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित निधि 52 लाख डॉलर तथा विशेष आहरण अधिकार 32 लाख डॉलर घटकर क्रमश: 2.39 अरब डॉलर तथा 1.48 अरब रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News