अमूल और मदर डेयरी के बाद अब DMS के दूध भी हो सकते हैं महंगे

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्लीः मदर डेयरी तथा अमूल के बाद अब डेयरी कंपनी दिल्ली मिल्क स्कीम (डीएमएस) भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की कीमतें बढ़ा सकती है। पशुपालन विभाग के सचिव तरुण श्रीधर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले भुगतान पर राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी कम किए जाने के कारण नंदिनी और सुधा जैसे सहकारी दूध ब्रांड भी दाम बढ़ा सकते हैं।

PunjabKesari

हालांकि उन्होंने लागत खर्च में विविधता तथा पशुओं की अलग-अलग उत्पादकता के कारण सभी राज्यों में दूध की एक समान खुदरा कीमत की संभावना से इनकार कर दिया। डीएमएस की स्थापना 1959 में हुई थी। कंपनी के पास प्रति दिन पांच लाख लीटर दूध उत्पादन एवं पैकेजिंग की क्षमता है। कंपनी के पास दिल्ली-एनसीआर में 1,298 दुकानों का नेटवर्क है।

PunjabKesari

श्रीधर ने कहा, ‘‘अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध की कीमतें बढ़ा दी है। डीएमएस भी जल्दी ही ऐसा करने वाली है क्योंकि इसकी खुदरा कीमतें मदर डेयरी से संबंधित है।'' अमूल और मदर डेयरी ने पशुपालकों को बेहतर दर पर भुगतान करने के लिए दूध की कीमत पिछले सप्ताह दो रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दी है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News