DLF ने 330 करोड़ रुपये की जमीन जीआईसी के साथ संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित की

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 01:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में 330 करोड़ रुपये की तीन एकड़ जमीन सिंगापुर के सावरेन संपदा कोष जीआईसी के साथ अपने संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित की है। इसके अलावा वह बकाया के निपटान के लिए नोएडा के शॉपिंग मॉल का भी स्थानांतरण करने की प्रक्रिया में है। डीएलएफ को 31 दिसंबर, 2018 तक डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स (डीसीसीडीएल) को 8,700 करोड़ रुपये चुकाने थे।

दिसंबर, 2017 में रीयल्टी कंपनी डीएलएफ ने जीआईसी के साथ संयुक्त उद्यम बनाया था। उस समय डीएलएफ के प्रवर्तकों ने डीसीसीडीएल में अपनी समूची हिस्सेदारी 12,000 करोड़ रुपये में बेची थी। इस सौदे के तहत डीसीसीडीएल में 33.34 प्रतिशत हिस्सेदारी जीआईसी को करीब 9,000 करोड़ रुपये में बेची गई थी जबकि डीसीसीडीएल ने शेष शेयरों की करीब 3,000 करोड़ रुपये में पुनर्खरीद की थी।

संयुक्त उद्यम कंपनी डीसीसीडीएल में डीएलएफ की 66.66 प्रतिशत तथा जीआईसी की 33.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने सूचित किया है कि कंपनी ने गुरुग्राम में मॉल आफ इंडिया के पास 330 करोड़ रुपये की 3.05 एकड़ जमीन का टुकड़ा स्थानांतरित किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में 20 लाख वर्ग फुट की मॉल आफ इंडिया परियोजना को भी डीसीसीडीएल को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका मूल्यांकन 2,950 करोड़ रुपये है। इस सौदे के बाद बकाया राशि घटकर 5,450 करोड़ रुपये रह जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News