एअर इंडिया के पायलट पर डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई, 1 साल के लिए लाइसेंस किया रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:02 PM (IST)

नई दिल्लीः उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के 30 जून को मैंगलोर हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल जाने के मामले में उसके पायलट का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।
PunjabKesari
एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ नियामक की अंतिम जांच में यह पाया गया कि बी 737 विमान की गति अधिक थी और इसने जमीन को स्पर्श करने में विलंब किया, रनवे 34 के थ्रेशहोल्ड क्षेत्र से करीब 900 मीटर दूर इसने जमीन को छुआ जिसके परिणामस्वरूप विमान रनवे से हट गया और विमान को क्षति पहुंची।'' थ्रेशहोल्ड क्षेत्र वह होता है जहां से रनवे पट्टी शुरू होती है।
PunjabKesari
थ्रेशहोल्ड से अगला टचडाउन क्षेत्र होता है जहां विमान को उतरते समय जमीन को स्पर्श करना चाहिए। सूत्र ने कहा कि डीजीसीए ने पायलट कैप्टन प्रवीण तुमराम का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। सूत्र ने कहा ,‘‘एक वर्ष की अवधि की गणना घटना की तिथि से की जाएगी।''
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News