DGCA ने जेट एयरवेज के पांच माह के उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी दी गई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन नियामक डीजीसीए ने वित्तीय संकट में फंसी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के अगले पांच महीने के उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।  वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी को अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान में भी देरी हो रही है। वहीं वेतन तथा अन्य बकायों के भुगतान में देरी के चलते कुछ पायलटों द्वारा ‘तबीयत खराब’ होने की बात कहने से रविवार को एयरलाइन को कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। 

जेट एयरवेज के बारे में पूछे जाने पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को कहा कि दिसंबर सहित एयरलाइन के पांच महीने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि नवंबर के मध्य में ये मंजूरी दे दी गयी थी।  एयरलाइन का शीतकालीन कार्यक्रम अक्टूबर के अंतिम रविवार से मार्च के अंतिम शनिवार तक होता है। वहीं मार्च के आखिरी रविवार से अक्टूबर के आखिरी शनिवार तक कंपनी अपने ग्रीष्मकालीन उड़ानों के कार्यक्रम तय करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News