महामारी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में एनारॉक की आय 18% बढ़कर 302 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः संपत्ति सलाहकार एनारॉक की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपए पर पहुंच गईं। कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमारी आय बढ़ी है। पुरी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने डेवलपर्स की ओर से 16,240 करोड़ रुपए मूल्य की 14,700 इकाइयों की बिक्री की। यह आंकड़ा 2019-20 की तुलना में अधिक है। उस समय कंपनी ने 11,000 करोड़ रुपए की 12,710 आवासीय इकाइयों की बिक्री की थी। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से पहले चार माह के दौरान आवासीय इकाइयों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी। हालांकि, उसके बाद घरों की मांग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 302 करोड़ रुपए रहा। एनारॉक आवास ब्रोकरेज कारोबार की प्रमुख कंपनी है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 256 करोड़ रुपए रहा था। पुरी ने कहा कि कंपनी के कारोबार में मुख्य हिस्सा आवासीय संपत्तियों की बिक्री से ब्रोकरेज आय का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News