जैपफ्रेश ने दिल्ली-एनसीआर में अपना परिचालन फिर शुरू किया

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 06:06 PM (IST)

नयी दिल्ली: मांस, पॉल्ट्री उत्पाद और सीफूड बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी जैपफ्रेश ने दिल्ली-एनसीआर में अपना परिचालन फिर शुरू कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से परिचालन में आ रही दिक्कतों की वजह से कंपनी ने पिछले सप्ताह अस्थायी रूप से अपना कामकाज बंद कर दिया था।

कंपनी प्रतिदिन दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और जयपुर में तीन से चार टन के करीब 2,000 आर्डरों की आपूर्ति करती है। कंपनी ने बयान में कहा कि 21 दिन की राष्ट्रव्यापी बंदी की घोषणा के बाद उसने अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। अब दिल्ली-एनसीआर में परिचालन फिर शुरू हो गया है।

कंपनी ने कहा कि उसके परिचालन वाले आठ शहरों में उसका कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा कि उसने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में परिचालन फिर शुरू कर दिया है। लेकिन अन्य बाजारों में अभी अधिकारियों से राहत नहीं मिली है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News