पैसों की किल्लत से जूझ रही दिल्ली मेट्रो, सभी कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो पैसों की भारी कमी से जूझ रही है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने दिल्ली मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया है।

PunjabKesari

सैलरी में कटौती
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के तहत मेट्रो सेवाओं के परिचालन बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने अब कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का फैसला लिया है। मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्धारा आंतरिक आदेश से जानकारी मिली है। आदेश में यह निर्णय लिया गया कि लाभ और भत्तों में अगस्त, 2020 से 50 फीसदी तक की कटौती अगले आदेश तक के लिए की जाएगी। डीएमआरसी में करीब 14,500 कर्मचारी हैं, जिनके ऊपर यह गाज गिरी है।

PunjabKesari
दिल्ली मेट्रो का नुक्सान 1,300 करोड़ रुपए
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल निगम को देश में 22 मार्च को कोरोना की वजह से सेवाओं पर रोक लगाने के बाद अब तक लगभग 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। DMRC की ओर से कर्मचारियों को जारी आंतरिक आदेश के अनुसार यह कदम मेट्रो सेवाओं का परिचालन नहीं होने की वजह से पैदा हुई गंभीर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News