सोना उतरा, चांदी चमकी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका और जापान के केन्द्रीय बैंकों के मौद्रिक नीतियों की घोषणा से पहले जारी अनिश्चितता के बीच आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां पीली धातु की चमक बढ गई वही मांग नहीं आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना का भाव 50 रुपए प्रति दस ग्राम गिरकर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

औद्योगिक मांग बढऩे से चांदी 200 रुपए की तेजी के साथ 43,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना बिटुर भी 50 रुपए फिसलकर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर ही स्थिर रही।  लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 05.75 डॉलर की तेजी के साथ 1281.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 10.10 डॉलर चढ़कर 1283.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। आने वाले दिनों में भी मांग बढऩे की उम्मीद से चांदी वायदा में 172 रुपए की तेजी देखी गई और यह 42,712 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार रुपए और 75 हजार रुपए पर टिके रहे। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर लुढ़ककर 17.47 डॉलर प्रति औंस बोली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News