कच्चे तेल में गिरावट, सोने में मजबूती

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः हार्वे तूफान के बाद कच्चे तेल में कमजोरी देखने को मिल रही है जबकि कमजोर डॉलर से सोने में मजबूती आई है। जनवरी 2015 के बाद डॉलर के मुकाबले यूरो उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं, एस.जी.एक्स. निफ्टी की शुरुआत खराब रही है।

सोना एम.सी.एक्स.
खरीदें- 29450 रुपए
स्टॉपलॉस- 29300 रुपए
लक्ष्य- 29850 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 2950 रुपए
स्टॉपलॉस- 2900 रुपए
लक्ष्य- 3050 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News