शेयर बाजार का जोश हाई, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः दिसंबर महीने और सीरीज का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पुराने हाई को पार करने में सफल रहा जबकि सेंसेक्स फिर से 67,000 के पार जाने में सफल रहा है। एफएमसीजी- बैंकिंग स्टॉक में निवेशकों की खरीदारी और मिड कैप स्मॉल कैप स्टॉक्स में रौनक बरकरार रहने के चलते बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 493 अंकों के उछाल के साथ 67,481 और निफ्टी 135 अंकों के उछाल के साथ 20,267 अंकों पर बंद हुआ है। 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी खरीदारी देखी गई जिसके चलते निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 837 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है। बैंक बैंकिंग में भी 332 अंकों की तेजी रही. इसके अलावा फार्मा, एनर्जी, मीडिया, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए। केवल ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी जारी है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए।

रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है। आज के ट्रेड में मार्केट कैप 337.53 लाख करोड़ रुपए रहा है जो कि पिछले सत्र में 335.58 लाख करोड़ रुपए रहा था यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपए के करीब इजाफा देखने को मिला है।

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 308.52 चढ़ा 

घरेलू बाजारों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। अनुकूल आर्थिक आंकड़ों और विदेशी कोषों की आवाक जारी रहने के बीच निफ्टी शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 308.52 अंक बढ़कर 67,296.96 पर और निफ्टी 96.1 अंक चढ़कर 20,229.25 पर रहा। निफ्टी बाद में 20,245.20 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News