फार्मा कंपनी Dr Reddy's पर साइबर अटैक, दुनिया के सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को किया बंद
punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक साइबर हमले के बाद दुनिया की सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को बंद कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने साइबर हमले की पहचान किये जाने के बाद बचाव के कदम उठाने के लिये ऐसा किया है। कंपनी के सीआईओ मुकेश राठी ने कहा, ‘हम 24 घंटे के भीतर सभी सेवाओं के शुरू हो जाने का अनुमान कर रहे हैं। हमें इस घटना के कारण हमारे परिचालन पर कोई उल्लेखनीय असर होने की आशंका नहीं है।'
साइबर अटैक के बाद शेयरों में गिरावट
सूत्रों के मुताबिक इंडिया, ब्राजील, रूस, यूनाइटेड किंग्डम और अमेरिका के प्लांट्स पर इस साइबर अटैक्स का प्रभाव पड़ा है। अमेरिका समयानुसार करीब 4.00-5.00 बजे शाम को कंपनी के प्लांट्स पर साइबर अटैक हुआ था। बता दें कि डॉ. रेड्डीज लैब्स पर साइबर अटैक पड़ने के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरूवार दोपहर तक 12:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर 1.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर्स फिलहाल 4,971.70 पर ट्रेड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी 1.42 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि 17 अक्टूबर को ही डॉ. रेड्डी को भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल से रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक -5 भारत में दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मिली है। रूस ने स्पूतनिक लांच करने के साथ दुनिया में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा किया था। डॉक्टर रेड्डी और रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने एक संयुक्त बयान में कहा था यह एक बहु केन्द्र और यादृच्छित नियंत्रित अध्ययन होगा, जिसमें सुरक्षा और प्रतिरक्षाजनकता का अध्ययन किया जाएगा।