क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी, 51 हजार डॉलर के पार पहुंची Bitcoin की कीमत

Friday, Dec 24, 2021 - 01:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 51,000 डॉलर के लेवल को पार कर चुका है। Bitcoin को भारी उतारचढ़ाव के लिए जाना जाता है। नवंबर की शुरुआत में इसमें जबरदस्त गिरावट आई थी और इसमें 18,000 डॉलर की कमी आई थी। हालांकि अब भी यह इस साल 75% चढ़ चुका है।

इस बीच Ethereum (इथेरियम) ब्लॉक चेन से जुड़ा Ether 4% चढ़कर 4115 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ Dogecoin की कीमत 7% से ज्यादा तेजी के साथ 0.18 डॉलर पर पहुंच गई है। जबकि Shiba Inu करीब 15% तेजी के साथ 0.000040 डॉलर पर है।

अगर दूसरे टोकन की बात करें तो कारडानो, Solana, बाइनेंस क्वाइन, Stellar, Uniswap, पोल्काडॉट भी पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस बीच ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 5% की तेजी के साथ 2.52 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। 

सबसे पॉपुलर डिजिटल टोकन बिटकॉइन पिछले 5 हफ्तों में 30% से ज्यादा गिरा है। इससे पहले नवंबर की शुरुआत में यह 69,000 डॉलर तक पहुंच गया था।

jyoti choudhary

Advertising

Related News

सोने में भारी उछाल, पहुंचा 73000 के पार, 49 दिनों में 7.21% की तेजी

Onion Price: महंगे प्याज के लिए रहें तैयार, कीमतों में आई तेजी, 100 के पार जाएगा भाव

Gold Silver Price Today: 72 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल

Gold price today: 90 हजार के करीब पहुंची चांदी, सोने की कीमत भी चढ़ी, जानें आज कितना चल रहा है भाव

धनतेरस पर सोने की कीमत बना सकती हैं नया रिकॉर्ड, इन कारणों से कीमतों में आएगी तेजी!

Share Market: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 84 हजार के पार निकला

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, BSE का मार्केट कैप पहली बार 470 लाख करोड़ रुपए के पार

Silver Price: बढ़ रहा चांदी का इंडस्ट्रियल यूज, इस साल ₹90 हजार तक जा सकती है कीमत

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज क्या है भाव

Veg Non Veg Thali: अगस्त में वेज थाली की कीमत घटी, नॉन वेज थाली के दाम में भी आई तेज गिरावट