क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी, 51 हजार डॉलर के पार पहुंची Bitcoin की कीमत

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 01:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 51,000 डॉलर के लेवल को पार कर चुका है। Bitcoin को भारी उतारचढ़ाव के लिए जाना जाता है। नवंबर की शुरुआत में इसमें जबरदस्त गिरावट आई थी और इसमें 18,000 डॉलर की कमी आई थी। हालांकि अब भी यह इस साल 75% चढ़ चुका है।

इस बीच Ethereum (इथेरियम) ब्लॉक चेन से जुड़ा Ether 4% चढ़कर 4115 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ Dogecoin की कीमत 7% से ज्यादा तेजी के साथ 0.18 डॉलर पर पहुंच गई है। जबकि Shiba Inu करीब 15% तेजी के साथ 0.000040 डॉलर पर है।

अगर दूसरे टोकन की बात करें तो कारडानो, Solana, बाइनेंस क्वाइन, Stellar, Uniswap, पोल्काडॉट भी पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस बीच ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 5% की तेजी के साथ 2.52 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। 

सबसे पॉपुलर डिजिटल टोकन बिटकॉइन पिछले 5 हफ्तों में 30% से ज्यादा गिरा है। इससे पहले नवंबर की शुरुआत में यह 69,000 डॉलर तक पहुंच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News