क्रिप्टो बाजार में तेजीः डोज़कॉइन 20% उछला, Bitcoin 40 हजार डॉलर के पार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:42 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार आज हरे निशान में ट्रेड कर रही है। भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:27 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.94% के उछाल के साथ 1.86 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है। हालांकि 2 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा अभी काफी दूर है। हालांकि बिटकॉइन एक बार फिर 40 हजार डॉलर के पार निकल गया है।

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने की डील फाइनल होने की खबरों के बीच डोज़कॉइन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह क्रिप्टोकरेंसी 19.38% उछलकर 0.1537 डॉलर के भाव तक पहुंच गई। एलन मस्क अक्सर डोज़कॉइन को प्रमोट करते नजर आते हैं।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 3.28% उछलकर $40,523.14 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 4.30% बढ़कर $2,999.84 पर पहुंच गया। आज बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.3% हो गया है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.4% है।

किस कॉइन का क्या हाल

  • डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.1537, बदलाव: +19.38%
  • कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.8887, बदलाव: +1.48%
  • टेरा लूना (Terra – LUNA) – प्राइस: $96.18, बदलाव: +5.72%
  • बीएनबी (BNB) – प्राइस: $403.68, बदलाव: +1.94%
  • एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $72.03, बदलाव: +2.23%
  • शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00002429, बदलाव: +3.40%
  • सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $100.96, बदलाव: +3.06%
  • एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.6966, बदलाव: +1.85%
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News