Crypto Market Boom: सोने-चांदी के बाद अब Bitcoin की बारी, कीमतें 1.25 लाख डॉलर के पार, जानिए बाकी क्रिप्टोकरेंसी का हाल

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 10:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में शटडाउन की आशंका के बीच निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश साधनों और क्रिप्टो मार्केट की ओर बढ़ गया है। यही वजह है कि जहां सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची हैं, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार को बिटकॉइन की कीमतें 1.25 लाख डॉलर के पार पहुंच गईं। हालांकि सोमवार को यह अपने शिखर से करीब 1.2% फिसलकर 1,24,135 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद, पिछले एक हफ्ते में इसमें 11% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। अगस्त के बाद यह बिटकॉइन का सबसे ऊंचा स्तर है। वर्तमान में बिटकॉइन का मार्केट कैप करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो इसे दुनिया की सबसे मूल्यवान डिजिटल संपत्तियों में शामिल करता है।

अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन

  • इथेरियम (Ethereum): 0.65% की तेजी के साथ $4,538 पर कारोबार कर रहा है। हफ्तेभर में 10% का रिटर्न दिया।
  • बीएनबी (BNB): 1.50% की तेजी, $1,182 पर। एक हफ्ते में 18% की बढ़त।
  • सोलाना (Solana): 0.25% की बढ़त, $232 पर कारोबार। सात दिन में 11% का रिटर्न।
  • लाइटकॉइन (Litecoin): हल्की गिरावट के बावजूद $120 पर स्थिर, एक हफ्ते में 13% मुनाफा।
  • क्रोनोज (Cronos): 0.57% की तेजी के साथ $0.2094 पर, सात दिन में 11.17% की बढ़त।
  • डॉगेकॉइन (Dogecoin): 1% की तेजी के साथ $0.2543 पर, हफ्तेभर में 8% का रिटर्न।

क्रिप्टो मार्केट कैप भारत की GDP से आगे

ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का कुल वैल्यूएशन $4.2 ट्रिलियन को पार कर चुका है, जो भारत की कुल GDP से भी ज्यादा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिकी शटडाउन की स्थिति बनी रही, तो निवेशकों का भरोसा डिजिटल संपत्तियों में और बढ़ सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News