क्रूड का भाव 119 डॉलर के करीब, चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:28 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार उछाल आना शुरू हो गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 119 डॉलर के आसपास पहुंच रहा है, जबकि ओपेक अपना उत्‍पादन बढ़ाने में आनाकानी कर रहे हैं। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए।

कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 118.6 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 112.5 डॉलर पहुंच गया है। पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि महंगे कच्‍चे तेल का दबाव लगातार बढ़ रहा है। दूसरी ओर, तेल उत्‍पादक देशों के संगठन ओपेक की इस सप्‍ताह होने वाली बैठक में उत्‍पादन और बढ़ाने पर चर्चा होगी। हालांकि, कुछ सदस्‍यों ने अपनी आपूर्ति बढ़ाने में असमर्थता जताई है। इसका मतलब हुआ कि फिलहाल महंगे क्रूड की आवक बनी रहेगी।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 95.84 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News