कच्चा तेल 2 साल के उच्च स्तर पर, सोने पर दबाव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 08:57 AM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर में आई रिकवरी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। बाजार की नजर अब फेड की बैठक पर लगी हुई है। उधर कच्चा तेल 2 साल के उच्चतम स्तर पर नजर आ रहा है और ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

सोना एम.सी.एक्स.
खरीदें- 29100 रुपए
स्टॉपलॉस- 29000 रुपए
लक्ष्य - 29300 रुपए

जिंक एम.सी.एक्स.
खरीदें- 212.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 211.5 रुपए
लक्ष्य- 215 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News