क्रूड नेगेटिव तो सेंसेक्स भी धड़ाम, 1000 अंक गिरा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 12:05 PM (IST)

मंबईः कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट की खबर ने शेयर बाजार में भी हड़कंप मचा दिया। WTI क्रूड सोमवार के काोरबार के दौरान 0 से नीचे पहुंच गया, जो 1983 के बाद पहली बार हुआ था। इस खबर के असर से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई। इससे संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार में भी कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई।
प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट हुई। सेंसेक्स 812 अंक गिरकर खुला था। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों के रसातल में चले जाने के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में नुकसान देखने को मिला। सेंसेक्स 10 बजे के आसपास 30,634.41 के निचले स्तर तक जाने के बाद 822.45 अंक या 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 30,825.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 235.05 अंक या 2.54 प्रतिशत गिरकर 9,026.80 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 7% की गिरावट मारुति के शेयरों में देखने को मिली। उसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनैंस, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी का स्थान रहा। दूसरी ओर सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एशियन पेंट्स और आईटीसी में तेजी आई। पिछले सेशन में सेंसेक्स 59.28 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 31,648 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 4.90 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 9,261.85 पर बंद हुआ था।

अमेरिका में कच्चे तेल की कीमतें मंगलवार को निचले स्तर से वापसी कर शून्य से ऊपर पहुंच गईं। इससे पहले तेल का वायदा शून्य से नीचे कारोबार कर रहा था। मई डिलिवरी के लिए यूएस बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत सोमवार को पहली बार शून्य से नीचे गिरी। मंगलवार को मई डिलिवरी के लिए कारोबार की एक्सपायरी डेट है। ऐसे में सोमवार को बाजार में कच्चा तेल की कीमत शून्य से नीचे 37.63 डॉलर/बैरल पहुंच गई थी। यह अब 0.56 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News