लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में देश का गैस उत्पादन 18.6% घटा

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने को लागू राष्ट्रव्यापी बंद से देश का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अप्रैल में 18.6 प्रतिशत घट गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में गैस उत्पादन 2.16 अरब घनमीटर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 2.65 अरब घनमीटर से 18.6 प्रतिशत कम है। देश की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के उत्पादन में भारी गिरावट से कुल उत्पादन घटा है। 

समीक्षाधीन महीने में ओएनजीसी का गैस उत्पादन 15.3 प्रतिशत घटकर 1.72 अरब घनमीटर रहा। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से ग्राहकों द्वारा गैस का उठाव घटाने से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के गैस उत्पादन में कमी आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लि. का गैस उत्पादन भी 10 प्रतिशत घटकर 20.20 करोड़ घनमीटर रह गया।

समीक्षाधीन महीने में देश का कच्चे तेल का उत्पादन 6.35 प्रतिशत घटकर 25 लाख टन रहा। ओएनजीसी का कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में मामूली गिरावट के साथ 17 लाख टन रहा। वहीं निजी क्षेत्र की कंपनियों मसलन केयर्न के परिचालन वाले क्षेत्रों से उत्पादन 19.2 प्रतिशत घटकर 6,15,800 टन रह गया। आंकड़ों के अनुसार केयर्न के राजस्थान क्षेत्र का उत्पादन 19.2 प्रतिशत घटकर 4,90,560 टन रह गया। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर वाहन सड़कों से बाहर रहे। इस वजह से रिफाइनरियों ने अप्रैल में 30 प्रतिशत कम यानी 1.89 करोड़ टन ईंधन का उत्पादन किया। मंत्रालय ने कहा कि उत्पादन में कमी की प्रमुख वजह कोविड-19 की वजह से लागू बंद के चलते मांग में भारी गिरावट आना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News