कोर सेक्टर की ग्रोथ 6 महीने के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः कोल और रिफाइनरी सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन के चलते सितंबर में कोर सेक्टर ग्रोथ 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सितंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसदी रही। सरकार की तरफ से जारी डाटा में यह जानकारी दी गई है।

अगस्त 2017 में यह ग्रोथ 4.4 फीसदी दर्ज की गई थी वहीं अप्रैल से सितंबर के दौरान यह ग्रोथ 3.3 फीसदी दर्ज की गई है। कोर सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के आठ सेक्टर आते हैं। इसमें कोल, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इलेक्ट्रिक सिटी, स्टील, सीमेंट और फर्टिलाइजर शामिल हैं। यह 8 सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर इंडस्ट्रियल प्रोडेक्शन इंडेक्स में 40 फीसदी वेटेज रखते हैं।

क्रूड ऑयल का उत्पादन बढ़ा
सितंबर में रिफाइनरी का उत्पादन पिछले साल इसी समय की तुलना में 8.1 फीसदी बढ़ा है। क्रूड ऑयल का उत्पादन इस दौरान 0.1 फीसदी बढ़ा है। इसमें पिछले साल सितंबर में 4.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है हालांकि पिछले साल की तुलना में स्टील और सीमेंट और फर्टीलाइजर के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है।  इलेक्ट्रिक सिटी का उत्पादन हालांकि लगभग समान ही रहा है।  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News