हाजिर मांग से तांबा के वायदा भाव बढ़े

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2016 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः हाजिर बाजार में मजबूत रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से तांबा के वायदा भाव आज 0.36 प्रतिशत चढ़कर 333.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा कारोबार में तांबे का नवंबर आपूर्ति का अनुबंध 1.20 रुपए या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 333.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 882 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह तांबे का अगस्त सौदा 1.15 रुपए या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.85 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 254 लॉट का कारोबार हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News