रोजाना 30 रुपए की बचत से आप भी बन सकते हैं करोड़पति

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्‍लीः हर इंसान की इच्छा होती है कि वह जल्दी से जल्दी ज्यादा पैसा कमा कर करोड़पति बन जाए। कई नौकरी पेशा लोग अपनी पूंजी का बड़ा हिस्सा बचा कर सेव करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इस गोल को पूरा कर पाते हैं। अगर आप यंग हैं तो सिर्फ 30 रुपए रोजाना बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं। दरअसल लंबी अवधि के निवेश में कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्‍याज आपके छोटे निवेश को बड़ा बना देता है। 

कहां करना होगा निवेश 
अगर आप 20 साल के हैं तो 30 रुपए रोज बचा कर आप महीने में 900 रुपए बचा सकते हैं। अब 900 रुपए हर माह सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान एस.आई.पी. के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें। अब कंपाउंडिंग की पावर आपके लिए काम करेंगी।

क्या है रिटर्न कैलकुलेट करने का तरीका
शुरूआती निवेश राशि 900 रुपए
मासिक निवेश 900 रुपए
सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी
निवेश की अवधि 40 वर्ष
कुल राशि 1,01,55,160 रुपए

30 साल में बन सकते हैं करोड़पति
अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको रोज 95 रुपए बचाने होंगे। उम्र बढ़ने के साथ निवेश की अवधि कम हो जाती है तो सेविंग बढ़ाने की जरूरत होती है। समान निवेश पैटर्न और सालाना 12.5 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ 60 वर्ष की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।

रियल एस्‍टेट डेवलपर्स पर कर्ज बढ़कर 55 हजार करोड़, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News